पांडुका। समीपवर्ती ग्राम फुलझर घटारानी में तारक परिवार द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया है आयोजक प्रमुख ईश्वर तारक ने बताया कि यह आयोजन उनके माता स्व गुलापा बाई और पुत्री स्व रेशमी तारक के वार्षिक श्राद्ध और पुण्य तिथि स्मृति एवं आत्मा शांति निमित परिवार के सौजन्य से ग्राम के हृदय स्थल हनुमान मंदिर परिसर पर किया गया है जिसकी शुरुआत कलश यात्रा और गोकर्ण पूजा के साथ आज शनिवार 20जनवरी से किया जा रहा है और समापन रविवार 28जनवरी को गीता प्रवचन गो दान देव बिदाई और भोजन भंडारा के साथ होगी।
उन्होंने बताया कि संगीतमय इस आयोजन में ख्याति प्राप्त कथा वाचक लोहरसी वाले प देवेन्द्र तिवारी और परायण कर्ता पं लक्ष्मीनारायण तिवारी होंगेइसमें प्रतिदिन भागवत कथा के साथ साथ सबह दोपहर शाम और रात्रि। में विविध धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायत्री हवन यज्ञ रामधुनि जसगीत राऊत नाचा पंडवानी मानस गान कार्यक्रम भी होंगे।इस कार्यक्रम की तैयारी में परिजनों के साथ साथ ग्रामीण जन जुटे हुए हैं।जिसमें ईश्वर तारक गुलेल राम फुलेल राम हरिश्चंद्र तारक हिच्छा राम रामाधार महेश तारक विरेन्द्र देवानंद ओंकार मनोज कुन्दन भूषण कमलेश तारक डोमेश्वर जमुना कुन्ती बाई गंगा बाई रितु बाई नीरु बाई गायत्री बाई कृतिका तारक कु नूतन षष्ठी केशरी गामिनी मोनिका मधु आदि जुटे हुए हैं।