भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक(olympic ) के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई है। एफआईएच ओलिंपिक क्वालीफायर में तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में जापान ने भारतीय टीम को 1-0 से हरा दिया।
ओलंपिक क्वालीफायर्स में जापान से हारने के बाद भारत की महिला हॉकी टीम का पेरिस (paris )ओलंपिक में खेलने का सपना अधूरा रह गया है. जापान ने इस मैच में 1 गोल किया. भारत को मैच के आखिरी सेकंड तक जापान के खिलाड़ियों कोई भी गोल नहीं करने दिया और 1-0 से मैच(match ) अपने नाम कर लिया.
काना उराता ने जापान(japan ) के लिए दागा विजयी गोल
भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाफ इस मैच में जापान की काना उराता ने जापान के लिए निर्णायक गोल किया. भारतीय गोलकीपर सविता पुनिया ने घड़ी का एक मिनट बचने से ठीक पहले एक महत्वपूर्ण बचाव किया. इसके बाद सलीमा टेटे के ब्लॉक ने जापान के पहले पेनल्टी कॉर्नर प्रयास को विफल कर दिया। हालांकि, जापान ने पांचवें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया।