प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी लोगों को देने के कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण देते समय काफी भावुक हो गए. उन्होंने भरे हुए गले से कहा, काश मुझे भी बचपन में रहने के लिए ऐसा घर मिल पाता. अपने भाषण में उन्होंने एक बार फिर से “मोदी की गारंटी” का नारा दोहराते हुए दावा किया कि वे अपनी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत को दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में लाकर खड़ा कर देंगे
https://x.com/ANI/status/1748233597302239597?s=20
read more: PM Modi viral photos : लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग करते दिखे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत पूरे किए गए घरों को लाभार्थियों को समर्पित करने के बाद दिए भाषण में मोदी (Narendra Modi) अचानक इमोशनल हो गए. थोड़ी देर रुकने के बाद उन्होंने भरे हुए गले से कहा, “पीएम आवास योजना के तहत बनी सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है. मैं जा करके देखकर आया, मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता…(गला भर आया) ये चीजें देखता हूं मन को इतना संतोष होता है, ये हजारों परिवारों के सपने जब सारा होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं
अगले कार्यकाल में देश को तीसरे नंबर पर ले आउंगा : मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगामी लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से सत्ता में आने का भरोसा जाहिर करते हुए कहा, “हमारी केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल में – अगले मेरे कार्यकाल में – भारत भी दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है. मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में मैं दुनिया के पहले तीन देशों में दुनिया में भारत को ला करके खड़ा करूंगा…ये मोदी ने गारंटी दी है.”