रायसेन। MP NEWS : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के दौरे पर पहली बार आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने गौहरगंज तहसील के औधोगिक क्षेत्र तामोट में सागर ग्रुप (Sagar Group) की छटवीं टेक्सटाइल इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सासंद रमाकान्त भार्गव, स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा, साँची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी सहित जिले के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सागर ग्रुप के चैयरमेन सुधीर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
ग्राम तामोट में एक घण्टे बिलम्ब से पहुचे मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में सागर ग्रुप को बधाई दी और कहा उज्जैन में भी आप उधोग लगाए , छटवी इकाई के उद्घाटन में बोले इसी तरह आप नए नए उधोग लगाते रहे और युवाओ को रोजगार के अवसर देते रहे, सागर ग्रुप की नई इकाई 250 करोड़ की लागत से बनी है । इस ग्रुप में 4 हजार से ज्यादा वर्कर काम कर रहे है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काग्रेस को आड़े हाथों लिया काग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराया है जो राम के नही किसी काम के नही मोहन यादव ने मंच पर मौजूद दो विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी और सुरेंद्र पटवा को कहा जल्द आप हमारे साथ बैठेंगे मतलब दोनों के मंत्री बनाये जाने के कयास लगाए जाने लगे है।