AYODHYA : NATIONAL NEWS : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए कई लोगों ने खास तैयारी भी कर रखी है और कई प्रेग्नेंट महिलाएं इस खास दिन में डिलेवरी कराना चाहती हैं और इसकी तैयारी भी कर रखी है।
दरअसल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है। इस दिन नए आने वाले मेहमान के स्वागत के लिए भी लोग तैयारी में है। इन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी 22 जनवरी के आसपास है। वो परिवार भी ये चाह रहा है कि उनके घर नए मेहमान का आगमन खास दिन पर हो। यही कारण है कि ऐसे लोग डाक्टर से कंस्लट कर रहे हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को ही हो। इधर डॉक्टरों की माने तो उनके पास ऐसे बहुत से लोग पहुंच रहे हैं जो 22 जनवरी को डिलीवरी कराना चाह रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर भी इसके लिए प्लान कर रहे हैं। डाक्टर का कहना है कि डिलीवरी वैसे तो अपने तय समय पर ही होती है मगर कुछ ऐसे मरीज जिनका टाइम पूरा हो गया है और उनका सीजर से डिलेवरी होना तय है। उनके लिए 22 जनवरी का दिन और समय तय किया गया है। मगर सभी का उसी समय पर डिलवरी हो ये संभव नहीं। ऐसे में डॉक्टरों ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि 22 जनवरी 2024 के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए अलग अलग लोगों ने अपने हिसाब से तैयारी कर ली है ताकि 22 जनवरी का दिन उनके लिए बेहद खास हो सके और 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन उनके लिए और भी खास हो सके।