गरियाबंद- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध शराब के निर्माण और उसकी बिक्री पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी बीच आज शनिवार को सिटी कोतवाली पुलिस को एक और सफलता मिली जिसमे आरोपी द्वारा उसके पास रखे अंग्रेजी शराब को मोटरसाइकल सहित जप्त करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप में अंग्रेजी शराब रखा हुआ है,इस जानकारी को लेकर पेट्रोलिंग में निकले सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव व प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंहा, दिगेश्वर साहू,आर,योगेश सिंह हेमंत ठाकुर,सूर्यकात नेताम के द्वारा एक आरोपी को जो अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखा था उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया।
घटना के विषय में सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा शनिवार को मोटरसाइकल कमांक सीजी-05-एन- 5491 में शासकीय मंदिरा दुकान गरियाबंद से अधिक मात्रा में देशी / अग्रेजी शराब लेकर केशोडार दर्रापारा कच्ची मार्ग की ओर जा रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर केशोडार से दर्रापारा जाने वाली कच्ची मार्ग तिराहा के पास जाकर आरोपी का घेराबंदी किया, मुखबीर के बताये नम्बर की मोटरसाइकिल आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ पर चालक अपना नाम उमेश उपाध्याय उम्र 38 साल कोसमी थाना मैनपुर जिला गरियाबंद बताया जिसके सामने रखे निला रंग के पीट्टू बैंग को चेक करने पर बैग अन्दर 20 पाव देशी मंदिरा प्लेन एंव 10 पाव अंग्रेज़ी शराब गोवा स्पेशल विस्की प्रत्येक में 180 एमएल भरा कुल 5.400 लीटर शराब रखा मिला।उमेश उपाध्याय को उक्त शराब कब्जा में रखने एवं परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया।जो शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज ना होने पर विधिवत गवाहों के समक्ष उक्त 20 पाव देशी मंदिरा प्लेन एंव 10 पाव अग्रेजी शराब गोवा स्पेशल विस्की प्रत्येक में 180 एमएल भरा कुल 5.4लीटर शराब एंव घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।ल उमेश उपाध्याय को आब. एक्ट का पाये जाने से मौके पर उक्त धारा लेखकर मौका पर आरोपी को विवेचना में सहयोग हेतु धारा 41 (A) जाफो का नोटिश दिया गया,जो विवेचना में सहयोग नहीं करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।