रायपुर। Ram Mandir Pran Pratistha : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है, मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में विराजा गया है। वहीं आयोध्या के साथ साथ पूरा देश राममय हो गया है, इसी कड़ी में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेशवासियों को श्री राम मंदिर बनाये जाने और प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि -आज पूरा देश राममय हो गया है, सबके अराध्य प्रभु श्री राम जी अयोध्या में विराजमान होने जा रहे है, यह पहला अवसर है जो पुरे देशभर के सभी जगहों में उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर श्री होरा ने प्रधानमंत्री मोदी, विश्व हिन्दू परिषद और इस मंदिर के निर्माण के लिए जिन कार सेवकों ने अपने बलिदान दिए उन सभी को वे नमन करते हुए कहा कि – वह कामना करते है कि 22 तारीख का दिन पुरे देश में उत्साह के साथ ऐतिहासिक रूप में मनाया जायेगा, पूर्व में भगवान श्री राम को चौदह वर्ष का वनवास हुआ था वह अब राम मंदिर में विराजित होने से समाप्त होने जा रहा है। श्री होरा ने आगे कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख सभी समाज के लोग इस अवसर पर उत्साहित है। हमारे आराध्य देवता प्रभू श्री राम जी हमारे देश को उन्नति को ओर बढ़ाएंगे, हमारा देश पुरे विश्व में बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगा।
इसके साथ ही श्री होरा ने कहा कि हम बचपन से राम मंदिर बनाने का इंतजार करते रहे, इस बीच कई सरकार आई और आकर चले गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है, और ना जानें कितने सालों तक राम भक्तों ने लड़ाई लड़ी तब जाकर प्रभु श्रीराम की स्थली अयोध्या वापस मिली, वे सभी का आभार जाताते है।
श्री होरा ने कहा कि बरसों का इतंजार खत्म होने जा रहा है, हम सभी भगवान की भक्ति में लीन है। अब बस हर जगह राम नाम की गूंज होगी, श्री राम का नाम का जादू ही है जिसे लेते ही हमारा रोम रोम खड़ा हो जाता है, हम सभी भगवान की भक्ति में लीन है। वहीं श्री होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को रायपुर के पंडरी स्थित ग्रैंड विजन दफ़्तर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ ही कुबेर राठी और राजकुमार राठी के सहयोग से रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में भी भव्य भंडारे का अयोजन किया जाएगा।
इस दौरान ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड दामू आंबेडारे, सम्पादक संजय शुक्ला, ग्रैंड केबल हेड अमोल गरुड़ी, ग्रैंड विजन मैनजेर हितेश व्यास, समाजसेवी कुबेर राठी, अंकित राठी मौजूद रहे।