सोमवार 22 जनवरी 2024 अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा होने जा रहा है. इस दिन शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार में भी छुट्टी घोषित हो गई है. सूत्रों के मुताबिक शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी बीएसआई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में आपस में चर्चा कर ये फैसला लिया है।
वित्त मंत्रालय के अधीन डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी गुरुवार 18 जनवरी 2024 को सभी सरकारी बैंकों और सरकारी बीमा कंपनियों को पत्र लिखकर दोपहर 2.30 बजे तक दफ्तर बंद रखने के आदेश दिए थे. केंद्र सरकार के दफ्तर, केंद्रीय संस्थाएं के साथ सेंट्रल इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूशन को भी हॉफ डे यानि दोपहर तक बंद रहेंगी। केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर कहा कि कि 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसे देश में मनाया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी भी इस सेलीब्रेट कर सकें इसलिए ये तय किया गया है कि देशभर में सभी सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिसेज, सेंट्रल इंस्टीट्यूशन और सेंट्रल इंडस्ट्रियल एस्टैब्लिशमेंट दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगी।
रेलवे के शेयर की बुलेट की रफ्तार
रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी आईआरसीटीसी (Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd) का शेयर भी इन दिनों फोकस में है। अगले कुछ महीनों में लाखों लोगों के अयोध्या जाने की उम्मीद है। इससे आईआरसीटीसी के शेयरों में पिछले एक महीने में 23 फीसदी से ज्यादा उछाल आई है। आज भी शेयर 5 फीसदी उछाल के साथ 977 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
होटल बनाने के मौके की तलाश
अयोध्या में होटल बनाने के मौके तलाश रही अपोलो सिंदूरी (Apollo Sindoori) के शेयर में भी लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले एक महीने में शेयर में 46.54 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। बीते 9 जनवरी को भी इसमें 18% तक की तेजी देखने को मिली थी। हालांकि आज शेयरों में हल्की गिरावट देखी जा रही है। अपोलो सिंदूरी के पास अयोध्या में मल्टी लेवल पार्किंग है, जो 3000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसके अलावा इसके पास रूफटॉप रेस्टोरेंट्स भी हैं, जिसकी क्षमता करीब 1000 लोगों को खाना खिलाने की है।
अयोध्या में टेंट सिटी बनाई
अयोध्या में टेंट सिटी बनाने वाली प्रावेग (Praveg) के शेयरों में भी अच्छी तेजी जारी है। महीने भर में ये 30-35% तक चढ़ चुका है। हालांकि पिछले 5 दिनों से शेयर में मुनाफावसूली के चलते हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रावेग के पास अयोध्या में टेंट सिटी के अलावा राम मंदिर के पास ही एक रिजॉर्ट भी है, जो कि ऑपरेशनल है, इस रिजॉर्ट की बुकिंग जोरों पर है। दरअसल, नवंबर 2023 में प्रावेग ने अयोध्या में ब्रम्हकुंड में लग्जरी रिसॉर्ट और टेंट की शुरुआत की थी। टेंट सिटी में इसके करीब 30 टेंट और रेस्टोरेंट हैं जो चल रहे हैं।