रायगढ़। CG NEWS : जिले में स्थित एन आर प्लांट गेरवानी में काम करने वाले ठेका कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ठेका श्रमिक के मौत की खबर सुनकर ठेकेदार अस्पताल आने के बजाय फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बंगाल के बेलेबाड़ा जिला अंतर्गत घोडेदंगा निवासी गोपाल प्रसाद पिता गुरुप्रसाद उम्र 21 वर्ष विगत दो माह पहले ठेका में सिविल वर्क का काम करने के लिए रायगढ़ आया था। वह गेरवानी स्थिति एनआर इस्पात में काम कर रहा था। इस दौरान शनिवार को सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे उसके सहयोगियों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के साथ आए उसके सहयोगियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कंपनी नियमों का कोई पालन नहीं किया गया है। ठेकेदार ने ना ही श्रमिकों का गेट पास बनाया और ना ही उनका पीएफ, ईएसआईसी कार्ड बनाकर उनको दिया। ऐसे में ठेकेदार मनमाने ढंग से दूसरे राज्यों से श्रमिकों को बुलाकर 300-350 रुपए में काम करवाकर मनमाने तरीके से लाभ कमा रहा है।