गरियाबंद – 22 जनवरी को देश के तीर्थ नगरी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। देश के सभी धार्मिक तीर्थ स्थल और मंदिरों में विशेष साज सज्जा और रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। मंदिरों में व्यापक पैमाने में लाइटिंग और दीप प्रज्ज्वलन की भी तैयारी है। इसके पहले बीते 14 जनवरी से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। 22 जनवरी को श्री राम लाल के स्थान के अवसर पर सभी मंदिरों में धार्मिक और भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है। इस उत्सव के अवसर पर हर वर्ग अपनी सहभागिता इसमें निभा रहा है। गरियाबंद नगर में भी इस उत्सव को और अधिक प्रभावी बनाने के दृष्टिकोण से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के प्रमुख 22 मंदिरों में भजन कीर्तन, रामायण पाठ और हवन पूजन के लिए ज़रूरी सामग्री का अपने ओर से वितरण किया। जिससे कि सभी मंदिरों में पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ भक्तिमय कार्यक्रम संपन्न हो। मंदिरों में रामायण पाठ, भजन कीर्तन और हवन पूजन बेहतर ढंग से किया जा सके। सामग्री वितरण की शुरुआत उन्होंने नगर के प्राचीन और प्रसिद्ध शीतला मंदिर से की इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक और अलौकिक है। पूरे देश में सभी तीर्थ और धार्मिक स्थलों मंदिरों में अनेक धार्मिक गतिविधियां और भजन संध्या का आयोजन भी होने जा रहा है। नगर के मंदिरों में भजन कीर्तन, रामायण पाठ के लिए पर्याप्त सामग्री सुविधा होने अच्छे से सभी श्रद्धालु और भक्तगण धार्मिक आयोजन का लुफ्त उठा सकेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी मंदिरों में प्रमुखजनों के उपस्थिति में साउंड सिस्टम, माइक सेट, वाद्य यंत्र ढोलक, मजीरा, पोंगा, डबकी, हवन कुंड, दर्री सहित अन्य जरूरी सामान प्रदान किया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, पार्षद ऋतिक सिन्हा, चेंबर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा, मंत्री विनय दासवानी, इंजी केशनाथ साहू, अश्वनी वर्मा, लेखापाल दुष्यंत साहू, भूपेंद्र कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा नगर पालिका का पूरा अमला साथ मौजुद था।