खंडवा। Jai Shree Ram : अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण–प्रतिष्ठा समारोह का खुमार पूरे देश में दिखाई देने लगा है। जगह-जगह श्री राम के भजन कीर्तन, भागवत, श्रीरामचरित मानस, सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के खंडवा की जिला जेल भी राममय होती हुई नज़र आ रही है। दरअसल, यहां जेल प्रशासन द्वारा सुंदरकांड पाठ करवाया गया, जिसमे हर धर्म के कैदियों ने शामिल होकर रामरस का आनंद लिया। जेल प्रशासन ने विशेष रूप से आयोजित सुंदरकांड में कैदी श्री राम की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
आयोजन को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि जेल परिसर में सुंदरकांड का आयोजन रखा गया, जिसमे सभी धर्म के कैदियों ने शामिल होकर भक्तिरस का आनंद लिया।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से बंदी इस सुंदरकांड के आयोजन की तैयारी कर रहे थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने सकारात्मक और भाईचारे वाले माहौल में इसकी सुंदर प्रस्तुति दी। इसके साथ ही आने वाली 22 तारीख को भी जिला जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे, जिसकी भी तैयारी फिलहाल बंदी कर रहे हैं और इससे बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी हो रहा है।