Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कुछ ही देर में होना है, आज दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा के लिए करीब 84 सेकंड का मुहूर्त है. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 121 पुजारियों की टीम करेगी। काशी के विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित (Laxmikant Dixit) मुख्य पुजारी होंगे। लक्ष्मीकांत दीक्षित समेत 5 लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को भी निमंत्रण मिला है जो कि अपने आप में बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें रामलला के वकील के तौर पर आमंत्रित किया गया है, और वह अयोध्या पहुंच चुके हैं। वह पार्टी नेता उमा भारती के साथ पहुंचे है।
अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि शंकर प्रसाद ने अयोध्या विवाद की सुनवाई के समय रामलला के वकील के रूप में पक्ष रखा था, इसलिए उन्हें रामलला के वकील के रूप में ही आमंत्रित किया गया है।