रायपुर । 500 वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार कर रहे राम भक्तों का इंतजार आज खत्म हो रहा है । सालों तक टेंट में रहे रामलला आज अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. अब से कुछ घंटों बाद पीएम मोदी भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही आज यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी होगी।
सबसे बड़ा आयोजन वीआईपी रोड श्री राम मंदिर में किया जा रहा है। इसलिए सोमवार सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। वीआईपी टर्निंग से केवल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को ही एंट्री दी जाएगी। एयरपोर्ट और नवा रायपुर जाने वालों को एक्सप्रेस-वे, धरमपुरा रोड और पचपेड़ी नाका से डूमरतराई रोड उपयोग उपयोग करना होगा है।क्योंकि शहर से निकलने वाले ज्यादातर रैली-जुलूस श्रीराम निकाले जाएंगे ।
राम झंडों और पटकों की कमी
मिट्टी के दीपक खरीदने का भी तांता लगा रहा। मिठाई की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई। लोग कल प्रसाद के लिए बड़े पैमाने पर मिठाई खरीद रहे हैं। बाजार में राम झंडों और राम पटकों की कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कारण से देश भर में उपजे बेहद उत्साह और उमंग के चलते जिस बड़े पैमाने पर कार्यक्रम हुए हैं। श्री राम से जुड़े सामान की बिक्री हुई है उसने एक लाख करोड़ से व्यापार को पीछे छोड़ दिया है।