कोरबा। CG NEWS : भारत सहित विश्व के 57 देश में भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे रामोत्सव का नाम दिया गया है। इधर कोरबा जिले के अयोध्यापुरी में इसी दिन सीता का अवतरण हुआ। इससे परिवार में खुशी का वातावरण है।
खास दिवस को धरती पर जन्म लेने वाले शिशु के नामकरण को लेकर परिजन विचार करते रहते हैं। इस बीच श्री रामचंद्र के अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा जिले के अयोध्यापुरी में रवि शंकर और मीना साहू सहित परिवार की खुशियां बढ़ गई, जब उनके यहां एक नई सदस्य का आगमन हुआ। पहले से इस परिवार में दो बेटियां हैं, वहीं इस खास दिन नई बेटी के जन्म लेने पर उसका नाम सीता रखा गया। सीएसईबी में काम करने वाले रवि शंकर साहू ने बताया कि यह दिन उनके लिए बेहद विशेष हो गया।
बेटियों को बचाने के लिए जब देश और दुनिया में कई प्रकार के अभियान चलाएं जा रहे हैं ऐसे में राम के नवीन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर सीता का अवतरण और उसके परिवार की खुशी बताती है कि विषय कितना मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।