रायपुर। अयोध्या में आज भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसे लेकर पूरा देश राममय है। ऐसे में श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी जश्न और उत्साह का माहौल है।
रामलला की आने की खुशी में डूबे लोगों ने रायपुर के कोटा में 11 लाख दीए जलाकर जश्न मनाया. जानकारी के अनुसार, जिस जगह में दीए जलाए जा रहे हैं, वहां 23 जनवरी से बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कथा का भी आयोजन किया जाना है. जहां श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दिए जलाए जा रहें. दीए जलाने के लिए आस-पास से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई
प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। सीएम साय ने शिवरीनारायण स्थित नर नारायण मंदिर में पूजा की। गुढ़ियारी में 31 फीट ऊंची की प्रतिमा स्थापित होगी। वहीं राजनांदगांव में 5 लाख तो अंबिकापुर में 1 लाख दीप जलेंगे। इससे पहले देर शाम जगदलपुर का दलपत सागर 3 लाख दीपों से रोशन किया गया।