नवीन सोनी. कांकेर : CG NEWS : सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग द्वारा हसदेव अरण्य और बीजापुर जिले के ग्राम मूतवेंडी की छः माह की दूधमुहि मासूम बच्ची मंगली के हत्या के विरोध में बस्तर संभाग बंद करवाया गया है, इसका असर कांकेर जिले में भी देखने को मिला है.
इन्हें भी पढ़ें : Ram Mandir : पीएम मोदी का राष्ट्रपति को पत्र, लिखा – मैं एक अयोध्या अपने मन में भी लेकर लौटा हूं
बता दें छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 1 जनवरी को हुई 6 माह की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में अब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिस वजह से सर्व आदिवासी समाज का गुस्सा फूटा पड़ा है और इस घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने मंगलवार को बस्तर संभाग के साथ पूरे कांकेर जिले को बंद करवाया गया है.
वहीं हसदेव में आदिवासियों की सबसे बड़ी पूंजी वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को आहत पहुंचा है. इसलिए हसदेव अरण्य मामले में सरकार से खदान निरस्त करने की मांग की गई है.