चीन एक बार फिर से भूकंप के तेज झटकों से दहल गया. यहां के दक्षिणी झिजियांग प्रांत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार देर रात करीब दो भूकंप आया था. ये भूकंप चीन के अक्सू प्रांत में वुशू काउंटी में आया था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई.
चीन में आए भूकंप का असर भारत में भी हुआ. यहां दिल्ली- एनसीआर के साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. काफी देर तक भूकंप से धरती कांपती रही. भूकंप का इतना तेज था कि ठंड के बावजूद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खुली जगहों पर पहुंच गए. 2024 में भारत में आने वाला ये दूसरा भूकंप है. इससे पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था. जिसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था.
पिछले साल दिसबंर में भी चीन में आया था तेज भूकंप
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी चीन में जोरदार भूकंप आया था. 18 दिसंबर को चीन के गांसु और किंघाई प्रांतों में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.2 थी. इस भूकंप में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग जख्मी हो गए थे. वहीं हजारों मकान मलबे में तब्दील हो गए थे.