MP NEWS : भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। ईवीएम को लेकर पूर्व सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस ली है। ईवीएम को लेकर लालकृष्ण आडवाणी ने भी अविश्वास जताया था। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल 2003 में शुरू हुआ फिर अविश्वास सामने आने के बाद वीवीपैट लगाई गई। वीवीपैट सेंट्रल इलेक्शन कमिशन के सर्वर से कनेक्ट होती है। पहले कलेक्टर कौनसी यूनिट कहां जायेगी ये तय करते थे। लेकिन अब रेंडमाइजेशन के नाम पर सेंट्रल सर्वर से होती है। जिसके लिए प्राइवेट इंजीनियर बुलाए जाते हैं। लेकिन भारत में आज तक कौनसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होता है ये जानकारी पब्लिक को नहीं है। इलेक्शन कमिशन कहता है कि पब्लिक करने से सॉफ्टवेयर हैक हो सकता है। भारत निर्वाचन आयोग इन सभी सवालों का जवाब नहीं देता है।