Plane Crash: रूस और यूक्रेन के बीच दो सालों के अधिक वक्त से युद्ध जारी है। वहीं इसी बीच 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी विमान बेलगोरोड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह विमान आग की चपेट में आ गया है। आईएल 76 विमान पायलट ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक आवासीय क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी गवर्नर का कहना है कि यूक्रेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार सभी लोग मारे गए।
रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया गया हैं कि विमान में 65 कैद किए गए यूक्रेनी सैन्यकर्मी थे। इन्हें एक्सचेंज के लिए बेलग्रूड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। उनके साथ छह क्रू मेंबर तथा तीन एस्कॉर्ट भी विमान में मौजूद थे।
BREAKING: Reports of Plane Crash in Russia's Belgorod Region – Governor Confirms Incident with Emergency Services Attending pic.twitter.com/awpQCJqYTE
— RT_India (@RT_India_news) January 24, 2024
65 यूक्रेनी कैदियों के बदले रूसी कैदी होने वाले थे रिहा
प्रिजनर एक्सचेंज पर रूस यूक्रेन ने समझौता किया था। रूस और यूक्रेन में कुछ महीने पहले यह समझौता हुआ था कि जंग के बावजूद वो प्रिजनर एक्सचेंज यानी कैदियों की अदला बदली करते रहेंगे। इस प्लेन में भी यही कैदी थे, जिनके बदले रूसी कैदियों को रिहा किया जाना था। पिछले दिनों इसी इलाके में एक मिसाइल हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी।