तिल्दा नेवरा। RAIPUR NEWS : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिनांक 26 जनवरी से 26 मार्च तक छत्तीसगढ़ की 6 संस्थाएं राम भक्तों के लिए शबरी प्रसादालय(भंडारा) का आयोजन करने जा रही है। शिवमहापुराण सेवा समिति के प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के आह्वान पर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के मार्गदर्शन में आगामी 26 जनवरी से 26 मार्च तक रामभक्तों के लिए शबरी प्रसादालय अर्थात भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के संयोजक विधायक धर्मलाल कौशिक एवं सह संयोजक भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा हैं। 60 दिनों तक चलने वाले भंडारे का आयोजन छत्तीसगढ़ की 6 संस्थाएं करेंगी जिसमे प्रत्येक समिति को 10- 10 दिन का समय दिया गया है। तिल्दा नेवरा की शिवमहापुराण सेवा समिति दिनांक 26 फरवरी से 6 मार्च तक भंडारे का आयोजन करेगी।
समिति के घनश्याम अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि समिति के द्वारा अयोध्या में छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश के अन्य भागों से आए रामभक्तों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया की प्रतिदिन लगभग 6000 भक्तों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि भोजन की तैयारी की जा रही है। उक्त भंडारे में सेवा देने हेतु शिवमहापुराण सेवा समिति के लगभग 100 सदस्य 10 दिन वहीं रहकर सेवा देंगे। समिति के सदस्य सूरजनारायण शर्मा , देवेंद्र अग्रवाल आदि ने बताया की अयोध्या में सरयू नदी एवं हनुमान गढ़ी के समीप 6 संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले भंडारे के लिए भव्य पंडाल बनकर तैयार हो चुका है एवं भंडारे में भोजन बनाने हेतु 30 कुशल रसोइए एवं एग्रोक्रेट सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट समिति के 100 कार्यकर्ता 24 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। रसोइयों एवं कार्यकर्ताओं को वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर से छ ग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। समिति के ही योगेश गांधी, अरुण अग्रवाल ने बताया की भंडारे में सेवा देने हेतु समिति के सैकड़ों महिला पुरुष अत्यधिक उत्साहित हैं, किंतु आयोजन समिति द्वारा 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सिर्फ 100 सदस्यों को ही अयोध्या ले जाया जाएगा।
घनश्याम अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है की हमें रामभक्तों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक धरमलाल कौशिक एवं सह संयोजक लक्ष्मी वर्मा का आभार माना है। ज्ञातव्य है कि शिव महापुराण सेवा समिति द्वारा विगत अगस्त माह में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का तिल्दा नेवरा में सफल आयोजन किया था जिसमे लाखों भक्त सम्मलित हुए थे। कथा के दौरान समिति द्वारा प्रतिदिन लाखों भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन बहोत हो व्यवस्थित तरीके से किया गया था, संभवतः उसी आयोजन को देखते हुए उन्हें अयोध्या में भंडारा करने की अनुमति प्रदान की गई है।