गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया. इस साल 5 ‘पद्म विभूषण’, 17 ‘पद्म भूषण’ और 110 ‘पद्मश्री’ पुरस्कार दिए जाएंगे. वेटरन एक्ट्रेस वैजयंती माला, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जा रहा है. जबकि वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, सिंगर ऊषा उत्थुप को ‘पद्म भूषण’ अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
read more :Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के 41 शहीद जवानों के परिजनों का किया जाएगा सम्मान
जिन हस्तियों को पद्मभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है. उनमें सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी (मरणोपरांत) भी शामिल हैं. इसके साथ ही ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी के चेयरमैन यंग लिउ को भी पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा.वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और वेटरन एक्ट्रेस वैजयंतीमाला के साथ प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम, दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और सुलभ शौचालय के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) का नाम भी पद्म विभूषण पुरस्कार की लिस्ट में शामिल है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पद्म पुरस्कारों के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सम्मानित लोगों को बधाई दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,’ उन सभी लोगों को बधाई, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को महत्व देता है। वे अपने असाधारण कार्यों से लोगों को प्रेरित करते रहें।’