भोपाल। BIG NEWS : चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर बड़े सवाल खड़े कर ईवीएम को क्लीन चिट की है। वायरल हो रहे वीडियो में लक्ष्मण सिंह कहते हुए नजर आ रहे है कि जो जो नेता कांग्रेस से अलग हुए, उन्होंने कई राज्यों में सरकारें बनाईं, लेकिन MP में आपसी भीतरघात से हारे है, ऐसा न हो, MP में अगली सरकार, दूसरी अलग हुई कांग्रेस की हो, लक्ष्मण सिंह ने दिग्विजय सिंह के EVM पर सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्यसभा सदस्यों को अपना आंकलन करने की जरूरत है, कांग्रेस का विरोध करने वालों को सांसद का प्रतिनिधि बनाया जा रहा है, क्या EVM ने कहा कांग्रेस का विरोध करने वालों को प्रतिनिधि बनाओ।
आगे उन्होंने कहां कि क्या EVM ने कहा हारने वाले इलाकों में सांसद निधि खर्च करो, दलालों ने सर्वमान्य नेताओं का स्तर गिराया है, और दोष EVM को दे रहें है। यह EVM का दोष नहीं भीतरघात है। लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ने 20 साल पहले उनके बड़े भाई दिग्विजय सिंह का नाम बंटाधार रखा था, आज भी यह नाम चल रहा है, इसका आकलन करना जरूरी है कि आज भी यह नाम क्यों चल रहा है। बंटाधार नाम लेते हैं और बीजेपी को वोट मिल जाते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि दलाल उनको छोड़ने वाले नहीं है, दलालों को बिठाने का काम आप और हम सब मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि पदयात्रा में राहुल गांधी आएंगे, मेरा वीडियो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भेजना और जो-जो कहा है एक-एक शब्द सुनवाना, उसके बाद वह तय कर लें कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओ से चलेगी या दलालों से।
वही कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के अपनी ही पार्टी को घेरने वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि लक्ष्मण सिंह का बयान काफी सनसनी खेज है, उन्होंने अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं एक और कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठा रही है वहीं लक्ष्मण सिंह ईवीएम को क्लीन चिट दे रहे हैं।