रायगढ़। CG NEWS : रिटायर्ड हेडमास्टर के पुराने घर से चोरी हुई तिजोरी सुरक्षित बरामद हो गई है। पुलिस की चौतरफा घेराबंदी से सहमे चोरों ने 70 साल पुरानी तिजोरी को घर के बाहर वापस रखते हुए फुर्र हो गए। यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के वार्ड नंबर 11 हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्रीपति मिश्रा उम्र 67 वर्ष विगत 20 जनवरी की रात परिवार के साथ भोजन कर निर्माणाधीन नए मकान में सो रहे थे। इस दौरान उनके पुराने मकान के पूजा कक्ष में रखी तिजोरी को अज्ञात चोर उठाकर ले गए थे। रिटायर्ड हेडमास्टर का दावा था कि 70 वर्ष पुराने उनके तिजोरी में 50 तोला चांदी के पुराने आभूषण, महालक्ष्मी प्रतिमा, कुछ रुपए और जमीन के कागजात सहित डेढ़ लाख का माल था। ऐसे में पुलिस ने घटना को चुनौती के तौर पर लेते हुए इसे सुलझाने में पूरी ऊर्जा झोंक रखी थी। एसडी ओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा एंड टीम मुखबिरों का जाल बिछाने के साथ संदेहियों से भी लगातार पूछताछ में लगी थी। ऐसे में पुलिस के बढ़ते दबाव को देख चोरों को लगा कि वे फंस सकते हैं, इसलिए तिजोरी को खोले बगैर उसे श्रीपति मिश्रा के पुराने मकान के पास छोड़ गए। यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सालों पुरानी तिजोरी का ताला तोड़ पाने में चोर सफल नहीं हो सके, इसलिए चोरी की हुई तिजोरी को वापस छोड़ गए। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ने 4 दिन पहले चोरी हई तिजोरी को वापस देख पुलिस को सूचित किया। वर्दीधारियों की मौजूदगी में श्रीपति ने अपनी चाबी से तिजोरी को खोलकर देखा तो उसमें रखे सारे सामान सुरक्षित मिले। बहरहाल, चोरी हुई तिजोरी की बरामदगी के बाद घरघोड़ा पुलिस अब धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।