कर्तव्य पथ पर शुक्रवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस परेड देखने के कुछ घंटों बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) रात को दिल्ली में दरगाह निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे. यह दरगाह प्रसिद्ध सूफी निजामुद्दीन औलिया और उनके शिष्य अमीर खुसरो का मकबरा है और यहां रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
राजधानी नई दिल्ली के मध्य में स्थित 700 साल पुराने इस पवित्र स्थान की यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मैक्रों रात करीब 9:45 बजे सूफी दरगाह पहुंचे और यहां आधे घंटे तक वह रुके. इस दौरान दौरान उन्होंने यहां की मशहूर कव्वाली का भी आनंद लिया. दरगाह में मैक्रों जितनी देर रहे, उतनी देर वह वहां के एडमिनिस्ट्रेटरों से कुछ न कुछ जानकारी लेते दिखे।
राष्ट्रपति के रात्रिभोज में भी हुए शामिल
निजामुद्दीन दरगाह के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की राष्ट्रपति की ओर से उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए. राष्ट्रपति मुर्मू ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि दोनों पक्षों ने भारत के अमृत काल के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों के लिए साझेदारी की है।