हटा अनुविभाग की उप तहसील मड़ियादो के मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनो किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्रशासन की टीम के द्वारा की जा रही हैं। अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला जिसमे अतिक्रमणकारियो में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। हालाकि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियो को कार्यवाही के पहले नोटिस देकर समय सीमा में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी। शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू होते ही हड़कंप के हालात बन गए और लोग स्वयं ही अतिक्रम हटाने जुट गए।
read more : MP NEWS : एडीएम ने ली तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर आई और पटवारीयों की बैठक, राजस्व संबंधित प्रकरण समय सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश
आपको बता दें कि संकीर्ण मार्ग पर फैले अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही मड़ियादो में प्रशासन की टीम के द्वारा की जा रही है। लंबे समय से यातायात में बाधित बन रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग लोगो के द्वारा की जा रही थी। मड़ियादो बस्ती में फैले अतिक्रमण से आए दिन जाम के हालात बनते है। जिससे वाहन चालक और आम जन परेशान हो जाते हैं। इसी के तहत बस स्टैंड स्थित पुराने पुलिस थाने की बॉउंड्रीवाल सहित कई दुकानों के छप्पर और पट्टियों को अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी मार्ग से हटा पन्ना और छतरपुर के लिए यात्री बसे निकलती है। तंगहाल रास्ते की बजह से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। जाम में इमरजेंसी वाहन भी फस जाते हैं। जिससे आम जन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। मोके पर नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार राजस्व अमला थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे सहित कई थानों के पुलिस बल मोके पर उपस्थित है।