भोपाल। MP NEWS : मध्य प्रदेश में नई सरकार का कार्यकाल शुरू होने के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि उज्जैन में दोहरा हत्याकांड हुआ है, एक दिन पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर हमला हुआ, प्रदेश भर में अपराध हो रहे हैं। नए मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अपराधों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं, इस तरह के अपराध बढ़ेंगे तो सभ्य समाज कैसे आएगा। मध्यप्रदेश के हालात दयनीय हैं, सरकार को समझना चाहिए। मुख्यमंत्री के किये हुए एक्शन से अधिकारी डरते नहीं है। इसलिए लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। वही बीजेपी के वचन पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार बने 2 महीने होने वाले है लेकिन रामायण और गीता में से एक शब्द भी नहीं पढ़ाया,धान गेहूं के दाम कब मिलेंगे,450 रुपये में गैस सिलेंडर कबसे देंगे यह बड़ा सवाल बना हुआ है, वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पलटे गए पूर्व की शिवराज सरकार के निर्णय पर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी राजनीति में मध्यप्रदेश का अपमान हो रहा है, राष्ट्र का अपना सम्मान है, लेकिन एमपी का भी अपमान न हो यह देखना चाहिए।