घर में सुख-समृद्धि के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि शाम के बाद इन कार्यों को करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है. ऐसे में यदि आप भी शाम के बाद इन कार्यों को करते हैं तो आपके घर में कंगाली आ सकती है।
read more : Vastu plants : धन संबद्धी हर समस्या को दूर करने: आज ही घर के आंगन में लगाए ये तीन पौधें,होगी धन की वर्षा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें कभी भी शाम के समय रुपये-पैसे का लेन-देन नहीं करना चाहिए. सूर्यास्त के बाद न तो किसी को उधार रुपये दें और न ही किसी से कर्ज लें.
शाम के समय तुलसी में जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही उसके पत्ते तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से घर से देवी लक्ष्मी हमेशा के लिए चली जाती हैं.
भूलकर भी ना करें दान
शाम के समय न सोएं
बड़े-बुजुर्गों के अनुसार शाम के समय कभी भी सोना नहीं चाहिए. मान्यता है कि जो लोग शाम को सोते हैं, उनके घर में देवी लक्ष्मी कभी भी निवास नहीं करती हैं.
शाम को न लगाएं झाड़ू
वास्तु शास्त्र अनुसार, दिन ढलते समय घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से अच्छी चीजें भी घर से बाहर हो जाती हैं और महालक्ष्मी में नहीं आती हैं.
note : आप उपाय से पहले वास्तु के एक्सपर्ट से बात कर लें उनकी राय लाए