दंतेवाड़ा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए अरनपुर आइईडी ब्लास्ट के आरोपित की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आरोपित पोदिया माड़वी को 27 जनवरी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद नक्सली की तबियत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपित ने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है। मामले में मर्ग कायम कर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की कार्रवाई की जा रही है।
SP गौरव राय ने बताया कि पोदिया को शनिवार की शाम को जब हिरासत में लिया था, तब वह बीमार था. उसकी तबीयत खराब होता देख तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे थे. इसी दरमियान रात 12:30 बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मर्ग कायम कर न्यायिक मजिस्ट्रेट से जांच की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ASP आर के बर्मन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पोदिया अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट की घटना में शामिल था। वह पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित था। मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत की असल वजह क्या है।