भारत ने 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्य राजकीय समारोह के दौरान देश की सैन्य ताकत, आधी-आबादी की दमदार दस्तक और सांस्कृतिक विरासत दिखी। अब आज की शाम बीटिंग रिट्रीट समारोह में बजने वाला संगीत गणतंत्र दिवस समापन समारोह 2024 का मुख्य आकर्षण होगा।
read more : Flight Route Divert: एयरलाइन कंपनियों पर सख्ती से नजर: DGCA ने Air India और SpiceJet पर लगाया 30-30 लाख रुपये का जुर्माना
शंखनाद के बाद पाइप और ड्रमों बैंड- ‘वीर भारत’, ‘संगम दूर’, ‘देशों का सरताज भारत’, ‘भागीरथी’ और ‘अर्जुन’ जैसी मनमोहक धुनों की प्रस्तुति करेगा। संगीतमय प्रस्तुति के साथ ढलती शाम देशभक्ति के जज्बे पैदा करती है। सीएपीएफ बैंड ‘भारत के जवान’ और ‘विजय भारत’ धुन बजाएंगे। सोमवार की संगीतमयी शाम में भारतीय नौसेना बैंड को ‘आईएनएस विक्रांत’ सहित कई धुनें बजाते हुए देखा जा सकेगा। भारतीय वायु सेना के बैंड में शामिल जवान ‘टाइगर हिल’, ‘रेजॉइस इन रायसीना’ और ‘स्वदेशी’ धुनों पर परफॉर्म करेंगे। ‘मिशन चंद्रयान’, ‘जय भारती’ और ‘हम तैयार हैं’ जैसी रोमांचक धुनों पर भी प्रस्तुति की योजना बनाई गई है।
इन सैनिकों के निर्देश पर संगीतमय प्रस्तुति
भारतीय सेना का बैंड ‘फौलाद का जिगर’, ‘अग्निवीर’, ‘कारगिल 1999’ और ‘ताकत वतन’ जैसे भावपूर्ण धनों पर प्रस्तुति देगा। इसके बाद सामूहिक बैंड ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ जैसी धुनें भी बजाएंगे। समारोह का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ की लोकप्रिय धुन के साथ होगा। लेफ्टिनेंट कर्नल विमल जोशी समारोह के मुख्य संचालक होंगे। आर्मी बैंड के कंडक्टर सूबेदार मेजर मोती लाल होंगे। एम एंटनी भारतीय नौसेना, जबकि वारंट ऑफिसर अशोक कुमार भारतीय वायु सेना के कंडक्टर होंगे।
कब, कहां और कैसे देखें लाइव?
बीटिंग द रिट्रीट समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय यूट्यूब चैनल या डीडी न्यूज पर आप लाइव देख सकते हैं. इसे अलग-अलग न्यूज चैनल भी प्रसारित करते हैं. आप AIR ऐप पर भी इसे लाइव देख सकते हैं. इस इवेंट की शुरुआत 2 बजे से हो सकती है.