ग्रैंड न्यूज़। BREAKING NEWS : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा। 27 फरवरी को चुनाव होगा। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 27 फरवरी शाम 5 बजे से ही होगी। राज्यसभा चुनाव भारत के कुछ राज्य विधानमंडलों के बीच छह साल के नियमित चक्र के हिस्से के रूप में होंगे। बिहार के अलावा अन्य राज्यों में कई सीटों पर चुनाव होंगे। आंध्र प्रदेश में तीन, छत्तीसगढ़ में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक, कर्नाटक में चार, मध्य प्रदेश में पांच, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, ओडिशा में तीन और राजस्थान में तीन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
नीचे देखें भारत चुनाव आयोग की विज्ञप्ति