रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने सख्ती और सतर्कता रखनी शुरू कर दी है। अब शासकीय और निजी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में आपरेशन से पहले मरीजों को कोरोना जांच करवाना आवश्यक होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं।वहीं प्रदेश में आज 8 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26हो गई है। 3 जिलों में संक्रमितों की पहचान हुई है।
आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.27 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में 2958 सैंपलों की जांच में 08 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश के 03 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में आज जिला रायपुर से 04, दुर्ग से 03 एवं रायगढ़ से 01 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।