NATIONAL NEWS : देश में CAA कानून कुछ ही दिनों में लागू होने वाला है। इसका दावा कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होगा। शांतनु ठाकुर ने कोलकाता के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में भाषण के दौरान ये कहा है।
सीएए पूरे देश में होगा लागू – अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते साल दिसंबर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने कहा था कि ममता दीदी आप लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती है लेकिन मैं आपको बता दूं सीएए बंगाल समेत पूरे देश में लागू होगा। यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।
संसद से 2019 में पास हुआ था CAA कानून
बता दें कि दिसंबर 2019 में संसद से CAA पारित किया गया था। कानून पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद देश के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इस कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताड़ित गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता दी जाएगी।