ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। भारत में क्रिप्टोक्रेंसी ट्रेडिंग काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है इसके कई कारण है, लोगो का भरोसा वर्चुअल एसेट्स पर बरकरार है और ब्लॉकचेन तकनीक का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग इसकी अहमियत को और बढ़ा रहा है ।
जब बात किसी भी निवेश की होती है तो उससे जुड़े जोखिम और क़ानूनी पेंच पर ध्यान देना ज़रूरी है, इस संबंध में अहम भूमिका निभाता है स्टार्टअप ‘CATAX’ .
जहां देश में फ़िलहाल लगभग डेढ़ करोड़ लोग क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने इसपे आयकर की दृष्टि से सख़्त नियम लाये हैं । निवेशकों को इसके तहत ३०% आयकर एवं 1% टीडीएस का भुगतान करने का प्रावधान दिया गया है ।
भारतीय निवेशकों का अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज जैसे ‘Binance’ ‘kucoin’ ‘gate.io’ में खाता है जो की सरकार के इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ,
कुछ एक्सचेंज पर सरकार ने प्रतिबंध भी लगा दिया है जिसके बाद इनके ऐप काम नहीं कर रहे हैं जिससे निवेशकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
क्रिप्टो करेंसी पर टैक्स का आकलन करना चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिये भी आसान नहीं होता क्योंकि उनको इस बारे में सही जानकारी की कमी है, निवेशक अपने क्रिप्टोस को एक एक्सचेंज के खाते से दूसरे एक्सचेंज पर ट्रेड करते हैं और इस बीच हर पल इनका तेज़ी से भाव बदलता रहता है इन सबसे इसके सही आयकर का अनुमान लगाना काफ़ी पेचीदा साबित हो जाता है ।
‘Catax’ इन सब जटिल समस्याओं का समाधान है , कैटैक्स ऐप के माध्यम से बही खाता, एकाउंटिंग, ऑडिटिंग एवं टैक्स का अनुमान आसानी से लगा सकते हैं ।
इस प्रक्रिया में केवल ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट अपलोड करना होता है और टैक्स रिपोर्ट बन जाती है, इस प्रक्रिया से निवेशक अपने टैक्स को स्वयं या CA के माध्यम से जमा कर सकते हैं ।इन सब के अलावा कैटैक्स के उपभोक्ता विभिन्न टैक्स संबंधी परामर्श का भी फ़ायदा उठा रहे है ।
अधिक जानकारी हेतु https://catax.app दिए गए लिंक पर जाए।