लेह-लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार लद्दाख के इलाके में यह भूकंप सुबह 5.39 बजे आया। भूकंप की तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल पर रही।
read more : Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग
आपको बता दे लद्दाख में सुबह जिस समय भूकंप आया, अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। कुछ लोग, जिन्हें यह झटके महसूस हुए, वे अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा विभाग ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीते दिनों से लगातार भूकंप के झटके, कहीं न कहीं महसूस किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में भी आया था भूकंप
रविवार दोपहर कोयना बांध से लगभग 16 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए थे। महाराष्ट्र में सतारा जिले के कोयना बांध में स्थापित भूकंप मापने वाले उपकरण ने झटके दर्ज हुए थे। भूकंप का केंद्र कोयना नदी बेसिन में हेलवाक गांव के पास था। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 9 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया था।