रायपुर : CG BREAKING : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नक्सलवाद पर हाईलेवल मीटिंग ली. बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में अब नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज किया जाएगा. जबसे हमारी सरकार आई है, नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है. कल सुकमा जिले में हम मजबूती से लड़ाई लड़े हैं. आगे भी लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद जरूर खत्म होगा.
Contents
इन्हें भी पढ़ें : CG Cabinet Breaking : महतारी वंदन योजना को साय केबिनेट ने दी मंजूरी, अब महिलाओं को सालाना मिलेगा 12 हजार
पिछली सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ गम्भीरता से लड़ाई नहीं लड़ी : CM
सीएम साय ने कहा, आज की बैठक में ये तय हुआ कि सुरक्षा कैम्प के आसपास लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो रहे हैं. लगातार फोर्स आ रहे हैं, कैम्प स्थापित हो रहे हैं. पिछली सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ गम्भीरता से लड़ाई नहीं लड़ी. बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.