भिलाई नगर। प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शुमार चौहान बिल्डर के घर एवं अन्य ठिकानों सहित राज्य के चार शहरों में आयकर विभाग के द्वारा छापा मारा गया है । इस कार्यवाही में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सर्कल के सैकड़ो आयकर के अधिकारी शामिल हैं। सुबह से ही आयकर के अधिकारियों ने निर्धारित स्थलों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
read more: NITISH KUMAR : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, अब बीजेपी के साथ बनाएंगे सरकार
भिलाई रायपुर एवं राजनंदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है। करीब दो सौ अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी टीम ने इन्हें घेरा है। भिलाई एवं रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबी के घरों पर आयकर विभाग के द्वारा जांच की जा रही है संभावना है कि इन मंत्रियों का रुपया इन करीबियों के घर पर लगा हुआ है। फिलहाल जांच प्रारंभिक स्तर पर है शाम तक और भी अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी। टीम कल रात से ही रवाना कर दी गई थी । इसमें एमपीसीजी सर्किल के अधिकारी शामिल हैं।