महासमुंद। CG NEWS : जिले में पुलिस माह भर में ही सघन चेकिंग कर लगभग 8 करोड़ रुपए से अधिक के सोने, चांदी के प्लेट्स एवं आभूषणों के तस्करों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। वही दूसरी ओर कोमाखान थाना क्षेत्र के पटपरपाली में कुछ माह के भीतर ही दर्जनों चोरियों के चोरो को पकड़ने में पुलिस एवं सायबर की टीम की पूरी तरह फिसड्डी रही है।
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पटपरपाली में कुछ माह के भीतर ही 2 दर्जन से अधिक चोरियो ने पुलिस विभाग के कान खड़े कर दिए है, लेकिन कोमाखान पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इन चोरियो में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं किया है। हम आपको बता दे कि पटपरपाली में चोरों ने घरों को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषण , इलेक्ट्रानिक, मोबाइल सहित नगदी रुपए की चोरी को अंजाम दिया हैं, वहीं चोरों ने किसानो के बोर पंप सहित ग्राम पंचायत के सोलर पैनल एवम् बोर की चोरी कर ले उड़े है।
कोमाखान थाना क्षेत्र के गांव में हो रहे लगातार चोरी से गांव के भूषण यादव का परिवार बहुत ज्यादा आहत है, क्योंकि रोजी मजदूरी कर अपनी खून पसीने की कमाई को पाई पाई जोड़ कर अपनी बेटी की शादी के लिए शादी के आभूषण और पैसे इकट्ठा किए थे, लेकिन चोरी की वजह से आज इस परिवार की बेटी की शादी टल गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के लिए रखे पैसे तो चोर ले गए है, अब फिर से पैसे इकट्ठे करेंगे तब जाकर बेटी की शादी कर पाएंगे।