रायपुर। GRAND NEWS : छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अकरम खान ने केंद्रीय स्पात मंत्री समेत EOW, ACB , ED को शिकायत पत्र भेजा है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि सही राम जाखड डी. जी. एम. स्पोटस के पद पर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत है एवं बी. एस. श्रीनिवास राव स्टोर विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत है, ये दोनों विगत 2015 से लगातार तन्जानिया (साउथ आफ्रिका) बगैर विभागीय अनुमति के जा रहे है एवं एैसी सुचना है कि वे भिलाई नगर के वर्तमान काग्रेंस विधायक श्री देवेन्द्र यादव के साथ मिलकर वहाँ कोल एवं गोल्ड के व्यापार में सलंग्न है। वर्तमान में कांग्रेस विधायक को छत्तीसगढ़ कोल घोटाले में परर्वतन निदेशालय (ई.डी.) एवं भष्ट्राचार निरोधक ब्योरो एवं आर्थिक अपराध अनुसंधान द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर ई. डी. के द्वारा उक्त प्रकरण में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चूका है। ऐसी सूचना है कि देवेन्द्र कुमार यादव के साथ सही राम जाखड की भी संलिप्ता मामलों में है।
इसके अतिरिक्त सही राम जाखड ने बिना विभागीय अनुमति के अपनी पत्नी सुमित्रा जाखड के नाम से ग्राम गोपालपुर तहसील पिथौरा जिला महासमुन्द में 2017-18 में 10 एकड आदिवासीयों की जमीन 30 वर्ष की लीज पर कय किये है तथा उस पर भी ग्रेनाईट की माईस प्रारंभ करने की योजना थी जिसका मै स्वंय भी गवाह हुँ।
सही राम जाखड के द्वारा रायपुर में गृह निर्माण मण्डल के मकान नम्बर 103 बोरियाकला, रायपुर में मकान क्रय किया गया है तथा इसमें प्रथम तल पर दो अतिरिक्त कमरे एवं किचन तथा बाथरूम का निर्माण अन्य के साथ साठगांठ कर निर्माण करवाया गया एवं उसका भुगतान आज तक गृह निर्माण मण्डल को नही किया है। ऐसी सूचना है कि सही राम जाखड के द्वारा उदयपुर राजस्थान में भी मार्बल एवं ग्रेनाईट की माईन्स में निवेश किया गया है।
सही राम जाखड एवं बी. एस. श्रीनिवास राव ने बैगर विभागीय अनुमति के देवेन्द्र यावद को अध्यक्ष बना कर एक छत्तीसगढ़ एम्योचर वॉलीबाल एशोसिएशन का गठन किये है जिसमें सही राम जाखड सचिव एवं बी. एस श्रीनिवास राव को कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण किये है और उक्त छत्तीसगढ़ एम्योचर वॉलीबाल एशोसिएशन के माध्यम से वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया (VFI) के चुनाव नई दिल्ली आयोजित किये जा रहे है उक्त चुनाव में भी बगैर विभागीय अनुमति के भाग लिये है उनका यह कृत्य विभागीय कदाचरण की श्रेणी में आता है।
अतः इस संबंध में माननीय महोदय जी से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के विरूध जॉच कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की महती कृपा करें।