पांडुका। सगाई से लौट रहे मामा भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई घटना बीती रात खट्टी गांव के मोड़ पास की है।रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच बताई जा रही है दोनों मामा बोधन राम साहू 80 वर्षीय और भांजे देवनारायण साहू 45 वर्षीय ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के निवासी थे ।जो ग्राम बेलौदी मगरलोड से सगाई कार्यकर्म से घर लौट रहे थे। तो वही घर पहुंचने में लगभग 2 किलोमीटर पहले यह सड़क हादसा हो गया जिसमें दूसरी तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल ले जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट पहने देवनारायण साहू का हेलमेट का सामने का हिस्सा पूरा टूट गया और हेलमेट के अंदर लगा सोल बचा रहा ।
आसपास लोगों ने अस्पताल पहुंचा जिसमें मामा की मौके पर मौत गई और दूसरे व्यक्ति भांजा को अस्पताल ले जाते ले जाते रास्ते में मौत हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बोधन राम साहू गांव का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति था । इस तरह इन दोनों की हुई इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया एवं सभी की आंखें नम हो गई। सगाई गए बोधन राम के बेटे ने उसे बंद गाड़ी में घर में जाने को कहां पर अपने भांजे के साथ जाने की बात कही थी पर भांजा के साथ जाने की बात कही और दोनों मामा भांजा बेलौदी से खुशी-खुशी गाड़ाघाट के लिए निकले थे और घर पहुंचने से 2किलो मीटर पहले सड़क हादसे का शिकार हो गया तो दूसरी मोटरसाइकिल सवार को इतनी गंभीर चोट नहीं आई है ।मौके पर राहगीरों ने मदद की और अस्पताल पहुंचाया फिर संबंधित थाना को जानकारी दी।