धमतरी। CG NEWS : भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कोर कमेटी के साथ मंत्री लखनलाल देवांगन से सौजन्य भेंट की, जहां संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। मंत्री देवांगन ने कहा कि मजदूरों के हितों के लिए कार्य करना बेहद ही प्रशंसनीय कार्य है और बीते कई वर्षों से भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन इस काम को करते आ रहा है। यह सराहनीय कार्य है जिसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर बघेल को शुभकामनाएं दी और कहा कि मजदूरों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा, क्योंकि पूरे विश्व का निर्माता कर्मकार ही होते हैं, जिनका सम्मान करना चाहिए। संगठन सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से कार्य करेगी, जिसके लिए संगठन का गठन हुआ है। मंत्री महोदय ने आगे कहा कि इस ओर और भी प्रयास किए जाएंगे।
बहर हाल यह औपचारिक मुलाकात थी, विधानसभा सत्र के बाद मंत्री महोदय द्वारा चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें बहुत सी उम्मीदें दिखाई दे रही है कि प्रदेश में किस तरह के कार्य होने हैं, मजदूरों के हितों के लिए कामगारों के अच्छे जीवन के लिए क्या सरकार माहिती भूमिका निभायेगी, यह आने वाला वक्त बताएगा बहरहाल एक औपचारिक मुलाकात माननीय मंत्री से हुईं जिसमें मुख्य रूप से पदाधिकारी शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर बघेल, उपाध्यक्ष सुनील सोनी, महामंत्री डी. एल. धृतलहरे, सचिव संतोष दिक्षित, संगठन मंत्री उग्रसेन साव एवं मीडिया प्रभारी राजू दीवान।