आरंग : ARANG NEWS : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में शुक्रवार को जीवनदीप समिति का साधारण सभा का बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने की। बैठक में अस्पताल उन्नयन, मरीजों के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ विभिन्न विषयों का एजेण्डावार समीक्षा किया गया। तदोपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा आरंग विकासखंड में वर्ष 2023-24 में पल्स पोलियों, शिशु संरक्षण माह, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही विधायक गुरु खुशवंत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में नया एम्बुलेंस की आवश्यकता पर आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र शर्मा एसडीएम, कुमार सिंह लहरे सीईओ, होरीसिंह ठाकुर सीएमओ, डाॅ. के.एस. राय खंड चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थे।