CG NEWS : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के टेकलगुडेम क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए तीन जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में आयोजित ‘झुमका जल महोत्सव’ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त घोषणा की। उपरोक्त उल्लिखित वित्तीय सहायता शहीदों के परिवारों के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि के अतिरिक्त प्रदान की जाएगी।
ज्ञात हो कि 30 जनवरी को सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुडेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। इस घटना में 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के कांस्टेबल देवेन सी और कांस्टेबल पवन कुमार और 150वीं बटालियन के कांस्टेबल लंबाधर सिंहा शहीद हो गए, जबकि 16 जवान घायल हो गए। घायल जवानों में से आठ को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के अस्पताल में घायल जवानों से व्यक्तिगत मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।