कांकेर। शहर में अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। कांग्रेस नेत्री के अवैध कब्जे में चल रहे निर्माण कार्य को बुल्डोजर ढहाया गया है।जिले में अवैध कब्जों पर प्रशासन ने बुल्डोजर का कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने आज कांग्रेस नेत्री की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किए जा रहे भवन निर्माण को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया है।
read more: KANKER NEWS: राम जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा: इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा प्रसाद का वितरण
शहर के आमापारा में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष मीरा साहू ने शासकीय भूमि के करीब 62 वर्ग मीटर पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा था। कब्जे की भूमि को लेकर वार्ड के ही उमाशंकर श्रीवास्तव की पुत्री दीपिका श्रीवास्तव ने शासकीय भूमि पर 40 वर्षो से काबिज होने के लिए व्यस्थापित करने आवेदन जुलाई 2023 को दिया गया साथ ही अतिक्रमण पर भवन निर्माण की शिकायत 30 जनवरी को कलेक्टर कांकेर को की गई जिस पर प्रशासन ने 1 फरवरी को कांग्रेस नेत्री नीरा साहू को अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया और 2 फरवरी को पुलिस बल के साथ पहुंच अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया गया है।
स्थगन आदेश के बावजूद चल रहा था निर्माण कार्य
शासकीय भूमि में अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन द्वारा स्थगन आदेश जारी करने के बावजूद कांग्रेस नेत्री द्वारा भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। बता दें कि जुलाई से अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद कांग्रेस नेत्री द्वारा सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अवैध अतिक्रमण पर भवन निर्माण किया जा रहा था।