NAXALITE NEWS : नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जीवलापदर में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। पुल निर्माण कार्य में लगे टैंकर, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर को आग के हवाले किया। नक्सली पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के एक मोटर साइकिल को अपने साथ ले गए। हथियार बंद नक्सली करीब 50 की संख्या में मौजूद थे। पूरा मामला नारायणपुर के कुरूषनार थाना क्षेत्र का है।