इंदौर/मध्यप्रदेश : SUICIDE NEWS : इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि छात्र नीट की तैयारी करने के लिए आया हुआ था, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र का है, भंवर कुआ थाना क्षेत्र में रीवा से आकर इंदौर में एक प्राइवेट कोचिंग से नीट की तैयारी करने वाले छात्र आर्यन तिवारी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें मृतक छात्र ने अभी 4 दिन पहले ही अपना हॉस्टल चेंज किया था और एक दूसरे हॉस्टल में रहने के लिए आया था. जिस हॉस्टल में वह रह रहा था उसे हॉस्टल में उसके साथ दो और छात्र भी रह रहे थे, लेकिन जब अन्य छात्र किसी काम से अपने कमरे से बाहर गए हुए थे, इस दौरान आर्यन उसे कमरे में अकेला था और इसी बात का फायदा उठाकर उसने उसी रूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जब साथी छात्र लौटे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है इसके बाद पूरे मामले की सूचना भंवरकुआ पुलिस को की. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को फांसी के फंदे से नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतक के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मृतक पढ़ाई में काफी होनहार था और उसके पिता ने उसे नीट की तैयारी करने के लिए इंदौर में पढ़ाई करने के लिए भेजा था. लेकिन उसने इस तरह का कदम क्यों उठा लिया, इसके बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है वहीं मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है तो वही पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.