पंजाब : BIG BREAKING : पंजाब से बड़ी खबर आ रही है, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) ने आज शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजयपाल ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
इस्तीफे में बनवारीलाल पुरोहित ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के नाम चिट्ठी में लिखा, ”व्यक्तिगत कारणों और अन्य प्रतिबद्धता के कारण, मैं पंजाब के गवर्नर और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर पर अपना इस्तीफा देता हूं. कृपया इसे स्वीकार करें.”
तमिलनाडु और असम के भी रह चुके हैं गवर्नर
आपकों बता दें कि 83 वर्षीय बनवारी लाल पुरोहित इससे पहले 2017 से 2021 के बीच तमिलनाडु के गवर्नर रहे हैं. 2016-2017 के बीच वह असम के गवर्नर रह चुके हैं. अगस्त 2021 में पंजाब के 29वें गवर्नर के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने करीब साढ़े तीन साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बनवारी लाल पुरोहित भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नागपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद भी रह चुके हैं.