कोरबा : CG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी यह यात्रा होगी। इसकी तैयारी के सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट कोरबा पहुंचे और स्थानीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान : छग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राज्यभर के 504 गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला
पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से न्याय यात्रा की शुरुआत पिछले महीने की गई है जो विभिन्न प्रदेशों से होते हुए इसी महीने छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। यात्रा के मार्ग में कोरबा जिले का कुछ हिस्सा शामिल है। यात्रा के पहुंचने से पहले तैयारी की जा रही है ताकि सब कुछ ठीक-ठाक रहे।
इस कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट कोरबा पहुंचे। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में उन्होंने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों को लेकर यात्रा कर रहे हैं। 12 फरवरी को यात्रा कोरबा में होगी।
सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने प्रचार जरूर किया लेकिन काम कुछ नहीं किया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव की शुरुआत प्रदेश प्रभारी ने की थी और उस बार भी कोरबा में कांग्रेस की जीत हुई थी।
कोरबा जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होने और देश में बने हुए वातावरण के कारण स्वाभाविक रूप से दबाव की स्थिति नजर आ रही है। इस लिहाज से भी कांग्रेस को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। लोकसभा चुनाव के लिए कोरबा जिले से कांग्रेस का चेहरा कौन होगा इसके लिए भी संगठन को ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ सकती है।