कांकेर शराब दुकान के दुध नदी के पुल के पास नजर आया तेंदुआ…रात में सड़क से गुजर रहे लोगो ने वीडियो बना सोशल मीडिया में किया वायरल आए दिन तेंदुए को शहर मै देखा जा रहा है कुछ दिनों पहले शहर से लगे ग्राम खपरापारा मै भी देखा गया था शहरवासियों मै दहशत का माहौल कांकेर वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी का मामला।
read more: KANKER NEWS: बाबा रामदेव मंदिर की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई, नेत्रहीन मंडली ने बांधा समां
बताया जा रहा है तेंदुआ शिकार की तलाश में मोहल्ले में भी आ सकता है। पहले भी तेंदुए ने बस्ती में घुसकर पालतू मवेशी का शिकार किया है। भालू और तेंदुआ अक्सर पहाड़ी पर दिख जाते हैं। जिससे लोगों में दशहत होना भी स्वभाविक है। भालू या तेंदुए के हमले की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है।
नवीन सोनी की रिपोर्ट