गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बीती एक पेट्रोल पंप में लूट का मामला सामने आया है। बीती रात एक से डेढ़ बजे के बीच बाइक सवार दो नकाबपोशों ग्राहक बनकर पेट्रोप भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे, पेट्रोल डालने के बाद देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंप से 13 हजार नगदी के साथ दो मोबाइल की लूट की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद का है। रिपोर्ट के बाद पुलिस नकाबपोश आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय गरियाबंद में रायपुर रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप में बीती रात एक से डेढ़ बजे के बीच दो नकाबपोश पेट्रोल भरवाने पहुंचे। रात में केवल स्टाफ के दो युवक ही ड्यूटी में थे। नकाबपोश ने पहले पेट्रोल भरवाने की बात कही, जिसके बाद अचानक से देशी कट्टा निकलकर युवक के माथे में टिका दिया। कट्टा दिखाकर युवक के पास बैग में रखे सारे रुपए लूट लूटकर भाग निकले। बताया गया कि करीब 13 हजार रुपए बैग में। रखे थे। घटना के वक्त पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने की बात सामने आई है।
घटना के बाद युवकों ने पेट्रोल पंप संचालक और पुलिस को इसकी सूचना दी। युवको ने पुलिस को बताया कि दो युवक बाइक में आए थे, चेहरा और गाड़ी का नंबर ढाका हुआ था। पेट्रोल भरने के बात कही और बाद में देशी कट्टा निकाला, गोली मरने की धमकी दी और बेग में करीब 13 हजार रूपए थे जिसे छीन लिया। कोहरा था किधर भागे समझ नही आया, लेकिन रायपुर के तरफ भागने को सभावना है। ज्ञात हो कि ठंड होने के कारण अक्सर रात में लोग चेहरे में कपड़ा बांध के ही आते है। इसका ही युवकों ने फायदा उठाया।
इधर, रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है गरियाबंद एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक थाना प्रभारी कृष्ण जांगड़े ने टीम के साथ घटनास्थल पेट्रोल पंप का निरीक्षण पर पहुँच जाँच कर रहे है और रात ड्यूटी में तैनात युवकों से पूछताछ भी की है। एसडीओपी नायक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पेट्रोल पंप का सीसीटीवी कैमरा बंद था। आस पास के कैमरे से फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।