मध्य प्रदेश में सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी भरत यादव को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बनाया है। वहीं, आईएएस अधिकारी अदिति गर्ग को उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाया गया है।
read more : Janjgir Champa News:धोखाधड़ी का शिकार: दूसरे के दस्तावेज यूज कर फर्जी तरीके से एक लाख रुपये का निकाला लोन, केस दर्ज
भरत यादव पहुंचे मुख्यमंत्री सचिवालय,अदिति गर्ग भी उप सचिव बन मुख्यमंत्री कार्यालय पहुँची
ACS GAD विनोद कुमार को बनाया DG प्रशासन एकेडमी, मंत्रालय से हुए बाहर
मनीष रस्तोगी सामान्य प्रशासन विभाग में बने PS जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार
रविन्द्र सिंह गृह विभाग के सचिव से नागरिक आपूर्ति एंव खाध के बने आयुक्त
लंबे समय से आबकारी के आयुक्त रहे ओपी श्रीवास्तव गृह विभाग के सचिव बने
लंबे समय से लूप लाइन में रहे तरुण पिथोड़े आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाए गए
चंद्रशेखर अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय बने
अंशु गुप्ता भी मुख्यमंत्री सचिवालय में बने उप सचिव
अभिजीत अग्रवाल बने आबकारी आयुक्त
अनिरुद्ध मुखर्जी को आयुष विभाग का बनाया प्रमुख सचिव
कैसी गुप्ता का डिमोशन, संसदीय कार्य विभाग का ACS बनाया